साहू समाज धर्मशाला रोरैइया मोहल्ला में साहू समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्त शिरोमणि मां कर्माबाई की 1009 वी जन्म जयंती पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर सभी समाज की आम सहमति बनी साहू समाज अध्यक्ष महेश साहू ने बताया कि सुबह 7:00 कुंडेश्वर धाम में कथा पूजन एवं प्रसाद वितरण सुबह 9:00 बजे मां कर्माबाई मंदिर पठा दरवाजा में कथा पूजन एवं प्रसाद वितरण दोपहर 12:00 बजे से साहू समाज धर्मशाला रोरैइया मोहल्ला से विशाल शोभायात्रा प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रोरइया दरवाजा पर समापन होगा शोभायात्रा समापन उपरांत समाज के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान एवं अतिथियों का सम्मान कार्यक्रम और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा साथ ही एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगाबैठक में मुख्य रूप से दिनेश साहू, राजेंद्र साहू, रमेश साहू, राकेश साहू, जगतराम साहू, रामसेवक साहू, नरेश साहू, बंसीलाल साहू, मुन्ना साहू, सुंदर साहू, भगवानदास साहू, भानु साहू, दशरथ साहू, अजय साहू, प्रदीप साहू, खुशीलाल साहू, हरिओम साहू, राजेश साहू, सुनील साहू, बंटी साहू, दीपक साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज बंधु उपस्थित रहे
मनीष सोनी की रिपोर्ट