साफ सुथरे गांव-शहर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ समाज का सपना पूर्ण हो रहा है – हरिशंकर खटीक

टीकमगढ़। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा द्वारा शहर में विभिन्न कार्यक्रम चलाई जा रहे है, भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम स्वच्छता अभियान, सदस्यता अभियान व खादी वस्त्र खरीदना आदि कार्यक्रम किए जा रहे हैं,शहर के प्रमुख चौराहों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता की गई व कचरा इकट्ठा कर कचरा गाड़ी में डलवाया गया, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक , भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी उपस्थित रहे। हरिशंकर खटीक ने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए , गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शहर में प्रमुख चौराहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है जिसमें पदाधिकारी स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दे रहे है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प अनुसार शहर – गांव साफ- स्वच्छ बने जिससे हमारा स्वस्थ समाज का सपना पूर्ण हो सके इसलिए आज स्वच्छता का संदेश देने के लिए हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चौराहों पर आकर स्वच्छता कर कचरा गाड़ी में कचरा डालकर शहर को साफ सुथरा सुंदर बनाने का प्रयास किया गया व संदेश दिया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने कहा कि भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के आयोजित करके शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें हमारे कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे, आमजनमानस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं को सराहा है, आज समाज में अंतिम छोर तक के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है, स्वस्थ जीवन का सपना पूर्ण हो रहा है। राकेश गिरी गोस्वामी ने कहा कि साफ सुथरा समाज बने इसकी हम सबको चिंता करनी है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प में स्वच्छ समाज का सपना रहा है,और यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफल होता दिखाई पड़ता है। इस बीच स्वच्छता कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री आशुतोष भट्ट, मुन्ना लाल साहू, महेश साहू, गोविंद प्रजापति, जाहिद खान,पंकज प्रजापति,स्वप्निल तिवारी, विनय सेन, अशोक मेडी राय,मनोहर अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *