पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 01.2.25 से 11.2.25 तक साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान सेफ क्लिक चलाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
🔺साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु आज से 11 दिवसीय संचालित “सेफ क्लिक अभियान” में कार्ययोजना अनुसार आज दिनांक 01/02/2025 को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ शहर स्थित पुष्पा स्कूल के बच्चों के साथ “साइबर संवाद” किया ।जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूल के बच्चों को साइबर अपराध क्या है एवं इनसे बचने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही बच्चों द्वारा साइबर अपराधों के संबंध में जिज्ञासा को चर्चा कर बताया । साइबर अपराध घटित होने पर साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 को महत्वत्ता को बताते हुए सावधानियों को विस्तार से समझाया गया ।
🔺इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय,रक्षित निरीक्षक श्री कैलाश पटेल, थाना प्रभारी कोत निरी. श्री पंकज शर्मा, सहित पुष्पा स्कूल के लगभग 500 छात्र छात्राएं, शिक्षक उपस्थित रहे ।
🔶 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु “सेफ क्लिक “ अभियान अंतर्गत जिला स्तर पर कार्ययोजना अनुसार दैनिक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे
मनीष सोनी की रिपोर्ट