सभी सीएमओ प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय को शीघ्र पूर्ण करायें

टीकमगढ़, 02 मार्च 2025/* कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रोत्रिय ने सभी सीएमओ को प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समग्र आधार ई-केवाईसी की तत्कालीन रिपोर्ट की समीक्षा कर शीघ्र ही प्रगति लाने तथा मनरेगा योजना अंतर्गत नागरिकों को रोजगार के अवसर और मानव दिवस बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिन नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों की ई केवाईसी में संतोषजनक प्रगति नहीं है उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रोत्रिय ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये संस्थागत प्रसव और टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान केसीसी के प्रकरण एम प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न आयोगों से प्राप्त शिकायतों की वस्तुस्थिति का जांच कर प्रतिवेदन भेज कर कम्पाइल कराने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत की जा रही गतिविधियां तथा सीएम राइज विद्यालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस को कार्यशैली में लाये एवं उन्नत तकनीक, कृषकों की आय बढ़ाने के लिये और अन्य जानकारी भी प्रदान किया जाये।
श्री श्रोत्रिय ने जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा की तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अमृत सरोवरों का शीघ्रता से करायें। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, आयुष्मान भारत योजना, विभिन्न विभागों के अंतर्गत ई-केवायसी की प्रगति के साथ टीएल पत्रों पर की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कंटेम्प्ट केसों में शीघ्रता से समय पर जबाव प्रेषित करें।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम बल्देवगढ़ भारती देवी मिश्रा, एसडीएम जतारा संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर, सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, डीपीसी आरपी त्रिपाठी, डीडी विटनरी डॉ. आरके जैन, पीओ डूडा सुश्री शिवि उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ऊदल सिंह, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी रामबाबू गुप्ता, लोकसेवा प्रबंधक अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *