सभी अधिकारी बेहतर कार्य कर टीकमगढ़ को आदर्श जिला बनाने का प्रयास करें: प्रभारी मंत्री गौर

म.प्र. सरकार की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमन्तु और अर्धघुमन्तु कल्याण विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं टीकमगढ़ जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विकास के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर के जिले में प्रथम आगमन पर कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी रोहित काशवानी, जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
बैठक में प्रभारी मंत्री गौर ने कहा कि सभी अधिकारी बेहतर कार्य कर टीकमगढ़ को आदर्श जिला बनाने का प्रयास करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग सरकार की योजनाओं को नीचे तक पहुंचायें। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी का पालन करें। उन्होंने कहा कि राशन गरीबों का हक है, हमारी जिम्मेदारी है कि राशन हर पात्र तक समय पर पहुंचे। उन्होंने निर्देशित किया कि टीकमगढ़ जिले की उद्योगों की सम्भावनाओं का आकलन कर प्रस्ताव प्रेषित करें।
प्रभारी मंत्री गौर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में मंकीपॉक्स के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र, नवीन प्रस्तावित/निर्माणाधीन औद्योगिक क्षेत्र तथा रोजगार सजृन से संबंधित प्रक्रियाधीन योजनाओं की जानकारी ली तथा जिला टीकमगढ़ हेतु एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत चयनित पीतल शिल्प क्लस्टर के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने जिले में स्वीकृत प्रमुख निर्माण कार्याें की जानकारी के लेते हुये समय सीमा में निर्माणधीन कार्याें को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया जिले में सीएम राईज स्कूलों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में पूर्ण करायें।
प्रभारी मंत्री गौर ने जिले में चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण की स्थिति, जिले में स्वीकृत खनि रियायतों, खनिज राजस्व प्राप्ति, अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण, जिले में अतिबृष्टि से हुये नुकसान, जर्जर भवनों का सर्वेक्षण, लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत ग्रामों में आच्छादान की कार्य योजना, पूर्ण/प्रमाणीकृत /हस्तांतरित नलजल योजनायें, हैण्डपम्प की चालू/बंद की स्थिति, म.प्र. जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई, एंटी रोमिया दल, मादक पदार्थाें की अवैध रूप से बिक्री पर कार्यवाही, पटाखा निर्माण इकाईयों/ज्वलनशील पदार्थाें का भण्डारण, जिले की कानून व्यवस्था, आगामी त्यौहार एवं मेला एवं अन्य विषयों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, अमित नुना, जनप्रतिनिधि, डीएफओ गर्वित गंगवार, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, एसडीएम टीकमगढ़ संजय दुबे, एसडीएम जतारा शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम बल्देवगढ़ भारतीदेवी मिश्रा, प्रभारी उप महाप्रबंधक भवन विकास निगम छतरपुर चंद्रमणि शुक्ला, सहायक महाप्रबंधक भवन विकास निगम छतरपुर निशांत तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *