आज दिनाँक 05/11/2024 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हितेंद्र सिसौदिया के निर्देशानुसार एवं मुख्य न्यायाधीश वरुण पुनासे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बृजेन्द्र भदौरिया जिला विधिक सेवा अधिकारी के मार्गदर्शन में श्रेया मानव कल्याण एवं ग्रामीण विकास समिति टीकमगढ़ द्वारा संचालित वृद्धाश्रम कुंडेश्वर में बृद्धजन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर सचिन जैन, डॉक्टर वरुण खरे एवं उनकी टीम द्वारा बृद्धजनो का स्वास्थ्य परीक्षण कर शुगर, बीपी की जांच की एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया । कार्यक्रम के अंत मे संस्था संचालक अजय कुमार जैन द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अबसर पर संस्था अधीक्षक कुलदीप विश्वकर्मा, तेज सिंह घोष, रोहित राय सहित सभी संस्था कर्मचारी एवं अनेको बृद्धजन एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट