टीकमगढ़, 7 मार्च 2025/* सागर संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय तथा पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के साथ आज दिगौड़ा में निर्माणाधीन नवीन तहसील भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील भवन में किये जा रहे कार्याें की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्याें की जानकारी ली तथा सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर लोकेन्द्र सिंह सरल, एसडीएम टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर अंजली शर्मा, ईई पीडब्ल्यूडी आईके शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट