भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ की तहसील जतारा की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी प्रांगण जतारा में संपन्न हुई बैठक की शुरुआत भगवान बलराम ,भारत माता एवं दंतोपंत ठेंगडे जी के पूजन से हुई बैठक की शुरुआत में तहसील अध्यक्ष जानकी अहिरवार ने सभी को संगठन विस्तार व मजबूती पर जोर दिया, इसके बाद जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने बैठक के विषय में सभी से वृक्षारोपण का लक्ष्य लिया, 29 अगस्त को भगवान बलराम जयंती मनाने का वृत्त लिया, जतारा तहसील का अभ्यास वर्ग कराने को कहा जिससे किसान प्रशिक्षित हो सके , जिलाध्यक्ष ने सभी से कहा कि नई ग्राम समिति निर्माण से संगठन का विस्तार होगा जिससे मजबूती आएगी इसके बाद जिले में एक जैविक जागरण रैली निकालने की बात कही और सभी से इसमें आने वाले किसानों का लक्ष्य भी लिया। इस अवसर पर जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अपने अपने स्तर पर ग्राम समिति निर्माण करना है और गांव गांव भारतीय किसान संघ को पहुंचाना है। बैठक में लिधौरा तहसील अध्यक्ष मान सिंह यादव, जतारा तहसील उपाध्यक्ष बिहारी लाल कोरी, पुष्पेंद्र सिंह घोष , महिला संयोजिका राजकुमारी अहिरवार, तहसील कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र आदिवासी, रामदेवी, गोकुल अहिरवार, जयबती कुशवाहा, माया अहिरवार साह, पुष्पा पैतपुरा, श्याम बाई अहिरवार टानगा, विनोद राय, छंदीलाल अहिरवार, रतीराम पाल, प्रेम लाल अहिरवार, परमलाल चढ़ार, हलकू चढ़ार करमौरा, पुष्पेंद्र लोधी, राकेश, चतुर्भुज गरौली, रामकिशन अहिरवार, सचिन पैतपुरा, रामप्रसाद आदिवासी, दशरथ प्रजापति, नत्थू, लक्ष्मन, देवेन्द्र परिहार, हलकाई , रमेश घोष, मूलचंद, जितेंद्र यादव, फूलचंद अहिरवार, पप्पू पाल, दिनेश अहिरवार, देवेन्द्र परिहार लार खुर्द, गौरीशंकर शर्मा, रविंद्र तिवारी, कल्लू शर्मा, लक्ष्मन पाल, सतेंद्र, छिद्दू पाल, कल्यान सिंह घोष, विनोद घोष कुवंरपुरा, हरचरन रैकवार, नत्थू घोष लिधौरा ताल, विनोद राय पठरा, मुलायम गोटेट, सहित कई किसान व मातृशक्ति मौजूद रही।
मनीष सोनी की रिपोर्ट