खबर चितरंगी विकासखंड के ग्राम पंचायत शिवपुरवा के खेल मैदान से है जहां शिव सरोवर स्टेडियम में शिव स्पोर्टिंग क्लब शिवपुरवा के तत्वाधान में 9 नवंबर से सरपंच लालता प्रसाद बैस के देखरेख में पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ,10 नवंबर को समापन एवं फाइनल का मुकाबला बरगवां बनाम पिपरखड़ के मध्य खेला गया। पिपरखड़ की टीम फाइनल मुकाबला को जीत कर विजेता रही,वही बरगवा की टीम उपविजेता रही ।
सिंगरौली/सीधी से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट