शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफतार

थाना कोतवाली पर फरियादिया द्वारा दिनांक 24/01/25 को आरोपी बिहारी रैकवार पर शादी का झांसा देकर लगातार 11 वर्ष तक दुष्कर्म करने एवं जान से मारने की रिपोर्ट थाना पर लेख कराई थी जिस आरोपी बिहारी रैकवार निवासी पुरानी टेहरी टीकमगढ के विरुद्ध थाना कोतवाली मे अप0क्र0 54/25 धारा 87,69,351(3) BNS का अपराध पंजीबध्द किया गया है
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहरसिंह मंडलोई, द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों मे तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं इसी तरतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. पंकज शर्मा द्वारा उपरोक्त अपराध के आरोपी बिहारी रैकवार को तत्परता दिखाते हुये टीकमगढ़ से गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. पंकज शर्मा उनि बृजेन्द्र सिंह घोष, मउनि धनवंती गौड, मआर0 563 सुधा, मआर0 104 भारती, आर0 76 बृजेन्द्र दांगी, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *