शहर के गांधी चौराहे पर आयोजित किया गया “साइबर मेला एवं प्रदर्शनी ”

पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 01.2.25 से 11.2.25 तक साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान सेफ क्लिक चलाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

🔺साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु आज से 11 दिवसीय संचालित “सेफ क्लिक अभियान” में कार्ययोजना अनुसार आज अंतिम दिवस दिनांक 11/02/2025 को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़ राहुल कटरे द्वारा शहर के गांधी चौराहे पर “साइबर मेला एवं प्रदर्शनी ” आयोजित की गई । जिसका शुभारंभ कलेक्टर टीकमगढ़ विवेक श्रोतिय द्वारा किया गया ।मेले एवं प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के संबंध में बैनर,तख्तियां लगाई गईं ,बच्चों द्वारा साइबर चित्रकला में साइबर अपराधों पर बनाई गई चित्रकला,स्लोगन को प्रदर्शित किया गया एवं साइबर जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए ।उक्त मेले में शहर के आमजन,युवा,पत्रकार बंधु,गणमान्य नागरिक सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आयोजित हुई क्विज प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागी शामिल हुए ।

🔺11 दिवसीय साइबर क्लिक अभियान में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ जिला मुख्यालय एवं जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्कूलों/कॉलेजो/हाट बाजारों/शॉपिंग मॉल/चौराहों/सार्वजनिक स्थलों पर आमजन/महिलाओं/युवाओं/विद्यार्थियों को साइबर अपराधों की जानकारी दी गई इनमें दिन प्रतिदिन आ रहे बदलावों के बारे में समझाया गया एवं आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया गया साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की महत्वत्ता भी बताई गई ।

🔺 पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा साइबर जागरूकता हेतु विभिन्न वर्गों हेतु जागरूकता संदेश देने हेतु वीडियो एवं पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित करवाए गए एवं पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साइबर जागरूकता संबंधी डिजिटल संदेश को मुख्य चौराहों एवं स्कूलों में पर स्क्रीन लगाकर दिखाया गया ।

🔺उक्त अभियान में साइबर जागरूकता हेतु साइबर कार्यशालाएँ,साइबर चौपाल,साइबर रथ,नुक्कड़ नाटक,पैदल रैली,बाइक रैली आदि के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया ।

🔻जिले में साइबर अपराध को विद्यार्थियों को समझाने एवं जागरूक करने हेतु स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शामिल विद्यार्थियों को क्विज प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल कर साइबर क्राइम से जागरूक किया गया ।

🔺उक्त कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु पंपलेट वितरित कर आवश्यक समझाइस दी गई ।

🔻अभियान में साइबर सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानियों हेतु “साइबर शपथ” भी दिलाई गई ।

🔶 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *