व्यक्तिगत लड़ाई को दिया जा रहा जातिगत विवाद का रूप सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करणी सेना ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

टीकमगढ़। बीते दिनों टीकमगढ़ में यादव समाज के युवक के साथ ठाकुर समाज के लोगों द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक पक्ष ने यादव महासभा के सहयोग लेकर मामले मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी और कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा को हटाए जाने की मांग की थी। वही दूसरे पक्ष का कहना था कि व्यक्ति मनोज यादव रात्रि करीब 12 बजे बका लेकर मारने की नियत से घर में घुसा था और हमले का प्रयास किया था जिससे घर के लोगो ने बचाव किया था वही घटना से संबंधित कुछ और भी वीडियो वायरल हुए जिसमें मनोज यादव बका लिए हुए दिखा था। फिलहाल मामले की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि कौन सही और कौन गलत है यह पुलिस की जांच का विषय है। मामले को लेकर यादव युवक की पिटाई को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा था।जिसके बाद इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ने बताया था कि मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्यवाही की गई है और जो वीडियो वायरल हो रहे है उनकी जांचकर कार्यवाही की जाएगी लेकिन अब करणी सेना भारत ने मामले में ज्ञापन सौंपा है जिसमें बताया गया कि घटना दिनांक बाद से अनावेदका पक्ष द्वारा व्यक्तिगत मामले को समाजिक व जातिगत रंग देकर विभिन्न माध्यमों से निरंतर गंभीर घटना घटित करने धमकी दी जा रही है, साथ ही आगामी 02/06/2025 को यादव महासभा/संगठन द्वारा पीड़ित परिवार के निवास का घेराव करने व परिवार को क्षति पहुंचाने की भी धमकियां दी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी धमकियों के स्कीन सोर्ट के आधार पर ऐसे तत्वों को चिहिन्त कर तत्काल प्रभाव में वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा की जाए। चुकि आपके संज्ञान में यह बात डालना भी उचित होगी की मनोज यादव जिस पर कई गंभीर आपराधिक मामले पूर्व से ही दर्ज है एंव पूर्व में जिलाबदर की कार्यवाही प्रशासन द्वारा प्रस्तावित की जा चुकी थी। इस पूरे घटना क्रम में आनंद सिंह गौर व करणी सेना भारत प्रदेश अध्यक्ष गोविंदप्रताप सिंह गौर का कहना है कि यह दोनों पक्षों का व्यापारिक और व्यक्तिगत मामला है मामले में सोशल मीडिया पर जातिगत आपत्तिजनक टिप्पणीया की जा रही है यह गलत दोनों ही पक्ष व्यक्तिगत रूप से कानून के दायरे में रहकर कार्यवाही करे। ज्ञापन के दौरान करनी सेना भारत ले प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह गौर, आनंद सिंह गौर , लोकेंद्र सिंह परमार, नीलेश सिंह, राहुल सिंह, अनुरूद्ध सिंह, विनय, सिंह, कल्याण सिंह, अजय परमार, अमित सिंह, सागर राजा, सत्येंद्र सिंह, प्रवीण चौधरी, शिवा सोनी, चंचल पस्तौर, अभिषेक परासर, भोले चौरसिया, शनी खान, अभिषेक गौर, डिग्गी परमार, चली राजा गजेंद्र सिंह सागर राजा अनुरोध प्रताप सिंह गौर विक्रम राहुल राजा सत्येंद्र सिंह नितिन सिंह शिवम सिसोदिया आकाश सिंह सिसोदिया बहादुर सिंह नरेंद्र सिंह सत्येंद्र सिंह जैकी राजा युवराज सिंह सहित आदि युवा सामिल रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *