वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा तीर्थ क्षेत्र पपौरा जी गौशाला में हरियाली तीज मनाई गई ,जिसके अंतर्गत पौधारोपण किया गया । जिसमें फलदार ,छायादार पौधे लगाए गए।सभी बहनों को हरी चूड़ियां,बिंदी दी गई।तत्पश्चात गेम खेला,स्वल्पाहार किया। विजेता मीनू गुप्ता जी को पुरस्कार दिया गया।साथ में सभी बहनों ने गौशाला में संचालित हथकरघा केंद्र का भ्रमण किया। पपौरा जी के दर्शन किए।

इस अवसर पर पुरुष इकाई से जिला प्रभारी कन्नू नायक ,राजेश सोनी ,राकेश सोनी ,जिला अध्यक्ष नीलम जैन,जिला प्रभारी अनुपमा नायक,जिला सचिव मीनू गुप्ता ,जिला कोषाध्यक्ष ममता सोनी,नगर अध्यक्ष भारती चौरसिया सहित सुरभि जैन ,प्रमिला जैन,शशि खंडेलवाल,ज्योत्सना जैन , दिव्या बुखारिया ,अनु जैन ,रानी जैन , सपना जैन,नीता मैनवर,मोनिका सोनी आदि उपस्थित रहीं।
मनीष सोनी की रिपोर्ट