वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की 35वीं दो दिवसीय बैठक मां नर्मदा के उद्गम स्थल के समीप जिला अनूपपुर में संपन्न हुई। बैठक में मध्य प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में शिरोमणि संरक्षक उमाशंकर गुप्ता पूर्व गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन , सुधीर अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीयों का मार्गदर्शन सदस्यों को प्राप्त हुआ। सुधीर अग्रवाल ने कहा कि संगठन की स्थापना से लेकर आज तक आदरणीय नानाजी से लेकर माननीय उमाशंकर गुप्ता जी ने एवं सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत और लगन ने वैश्य महासम्मेलन का एक विशाल और मजबूत बट वृक्ष तैयार किया हे।वैश्य महासम्मेलन को प्रदेश में सबसे बडा सामाजिक संगठन बनाया है। वैश्य महा सम्मेलन का उद्देश्य सभी वैश्यों में एकता एवं सुरक्षा की भावना पैदा करना है।टीकमगढ़ से प्रकाश अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में राजेश साहू प्रदेश कार्य समिति सदस्य ,आनंद सोनी जिला अध्यक्ष, कुलदीप जैन कार्यकारी जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए।
मनीष सोनी की रिपोर्ट