वैश्य फेडरेशन महिला इकाई टीकमगढ़ द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में कुंडेश्वर स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के लिए गर्मी से राहत पाने कूलर प्रदान किया गया ।साथ में एक कूलर दिव्यांग स्कूल में भी दिया जा रहा है। महिला इकाई जिला अध्यक्ष नीलम जैन द्वारा बताया गया कि ये कूलर पिछले दो वर्षों में हुए ड्राइंग प्रतियोगिता में हुए लाभ से दिए गए ।साथ में बुजुर्गों को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी अनुपमा नायक,नगर अध्यक्ष भारती चौरसिया , शशि खंडेलवाल,अल्पना जैन , दिव्या बुखारिया ,संगीता पुस्तक,स्वाति वैद्य ,स्नेहा खिरिया ,अनुराधा जैन उपस्थित रही। वृद्धाश्रम संचालक अजय जैन ने बताया कि इस वृद्धाश्रम में लगभग आठ बुजुर्ग है ,उनका खाना ,पानी ,दवाइयों का ध्यान रखा जाता है । कूलर देने के बाद अरविंद जैन और कैलाश मिश्रा द्वारा सभी को ध्यान भी करवाया गया।
मनीष सोनी की रिपोर्ट