टीकमगढ़।आज नजरबाग से प्रारंभ होकर रानी अवंती बाई कॉलेज तक निकली वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के 167 वें बलिदान दिवस पर निकली शोभा यात्रा में भाजपा कार्यालय के सामने भव्य स्वागत किया गया। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि आज स्थानीय भाजपा कार्यालय सिंधी धर्मशाला के पास वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के 167 वें बलिदान दिवस पर निकली शोभा यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत की मुख्य उपस्थिति में पुष्प वर्षा कर लोधी-क्षत्रिय समाज के लोगों का स्वागत किया, साथ ही अस्पताल चौराहे पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा स्वागत कार्यक्रम करते हुए वीरांगना रानी अवंती बाई अमर रहे के नारे लगाए। पूरी शोभायात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत नजरबाग से लेकर वीरांगना रानी अवंती बाई कॉलेज तक पैदल अपनी समाज की बहनों के साथ शामिल हुई, समाज के लोगों को संबोधित किया। भाजपा कार्यालय पर स्वागत करने वालों में वरिष्ठ नेता विवेक चतुर्वेदी, पूरनचंद्र लोधी, प्रतेंद्र सिंधई, अंशुल व्यास,रविंद्र श्रीवास्तव, मनोज देवलिया, गिन्नी यादव, अरविंद खटीक, सौरभ खरे, देवेंद्र सेन, ज्ञानेंद्र सिंह, सुशीला राजपूत,पूनम अग्रवाल,विभा श्रीवास्तव, रिंकी भदौरा, पुष्पा यादव, संध्या सोनी, मीरा खरे, युवा मोर्चा से प्रियंक चीकू यादव, जितेंद्र जैकी यादव, उत्कर्ष श्रीधर, स्वप्निल तिवारी, अर्जुन यादव, शिवम विश्वकर्मा, गुलशन यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि लोधी समाज के आज युवा विभिन्न क्षेत्रों में अपने-अपने कौशल का परिचय अपने समाज और देश का सम्मान बढ़ा रहे है। दीदी उमा भारती को भी मैं धन्यवाद देना चाहती हूं जिनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान से आज हम सबको गर्व का अनुभव होता है। भारतीय जनता पार्टी के अथक प्रयासों से हमारे समाज को एक नई पहचान मिली, वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के नाम पर भाजपा सरकार द्वारा स्कूल, कॉलेज व योजनाएं चलाई गई है। हम सब समाज जनों को एकता के सूत्र में बंध कर समाज की नई पीढ़ी को शिक्षित करते हुए समाज का विकास करना है।
मनीष सोनी की रिपोर्ट