विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड पलेरा ने दिया ज्ञापन

नवरात्रि के समय खुले में मांस मछली की दुकान पर रोक लगाई जाए
गरवा महोत्सव के नाम पर परोसी जा रही अश्लीलता खुले में मास विक्रय रोक के संबंध में बजरंगियों ने मिल कर तहसीलदार व नगर परिषद में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है देवी पंडालों के समीप साफ सफाई व्यवस्था अच्छी हो दुर्गा पंडालों में अश्लीलता के गाने ना बजाया जाए आयोजन करता द्वारा ऐसे लोगों को पंडाल में बुलाया जाता है जिनका हमारे सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है गैर हिंदुओं द्वारा पंडाल में जाकर माता बहनों को लव जिहाद का शिकार बनाया जाता है अतः इन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए साथ ही खुले में मांस विक्रय को लेकर पूर्व में मध्य प्रदेश शासन द्वारा गाइडलाइन जारी किया जा चुका है परंतु शासन के नियमों को ताक पर रखते हुए खुले में मास विक्रय किया जा रहा है साथी मंदिरों के समीप मास विक्रय बंद होना चाहिए अन्यथा बजरंग दल प्रखंड पलेरा बर्दाश्त नहीं करेगा
ज्ञापन में सम्मिलित हुए विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष मयंक गुप्ता बजरंग दल प्रखंड संयोजक राजेंद्र राय बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक शान सिंह यादव बजरंग दल प्रखंड सहसंयोजक हरिकांत यादव विश्व हिंदू परिषद उपाध्यक्ष सोनू रैकवार बजरंग दल नगर संयोजक मोहित सोनी

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *