आज दिनाँक 15 जून 2025 को सामाजिक न्याय एवम दिव्यांगजन ससक्तिकरण विभाग जिला टीकमगढ़ के निर्देशन में संस्था श्रेया मानव कल्याण एवम ग्रामीण विकास समिति टीकमगढ़ द्वारा संचालित बृद्धाश्रम कुंडेश्वर टीकमगढ़ में विश्व बृद्धजन( वरिष्ठ जन) दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम संगोष्ठी ,आयोजित की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुज चंसौरिया विधिक सहायता अधिकारी जिला न्यायालय टीकमगढ़ ने बृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गो को उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार एवम उपेक्षा पर कानूनी नियम एवम कानूनी सहायता हेतु विस्तार से जानकारी दी । संस्था संचालक अजय जैन ने कहा कि हम सभी को मिलकर बुजुर्गों के साथ होने बाले दुर्व्यवहार को रोकना चाहिए एवं बुजुर्गों की हर समय मदद करनी चाहिए । कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी बृद्धजनो का साल, श्रीफल फूलमालाओं से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बृद्धजनो सहित श्री कैलाश मिश्रा, बृद्धाश्रम कुंडेश्वर के अधीक्षक कुलदीप विश्वकर्मा, जगत सिंह, तेज सिंह, रवि राय, अजय बाल्मीक, सहित सभी कर्मचारी एवं अनेको लोग उपस्थित थे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट