विश्व पर्यावरण दिवस पर बृक्षारोपण कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2025 के अवसर पर श्रेया मानव कल्याण एवं ग्रामीण विकास समिति कारी के द्वारा गोपालपुरा में बृक्षारोपण कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर अंजीर, आम,अमरूद, मीठी नीम,, नींबू, बेल, आंवला आदि फलदार पौधों का रोपण किया गया कार्यक्रम के दौरान समिति पदाधिकारी अजय जैन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में अहम है- पौधरोपण पेड़ केवल आक्सीजन ही नही देते बल्कि तापमान को नियंत्रित करता है , जलस्तर बनाये रखता है , जैव विविधता को सुरक्षित करता है और मिट्टी की गुणवत्ता सुधरता है ! यदि प्रत्येक परिवार साल में पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने जीवन में कम से कम एक पौधे का रोपण जरूर करना चाहिए। कार्यक्रम में अतिथि डॉ विजय जैन ( जनरल सर्जन) ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा “हर परिवार एक छोटा ब्रम्हामांड है! यदि हम अपने परिवार को पर्यावरण के प्रति जागरूक औऱ जिम्मेदार बना सके तो पृथ्वी पर सुखद परिवर्तन लाया जा सकता है !धीरे धीरे समाज,एबम राज्य ,देश, अन्ततः पूरी दुनिया मे महसूस होगा
कार्यक्रम में किशोरी , गोरेलाल विश्वकर्मा,बृद्धाश्रम कुंडेश्वर के अधीक्षक कुलदीप विश्वकर्मा , बालाराम घोष, पप्पू यादव,थान सिंह घोष, लल्लू घोष, मुन्नी रैकबार,श्रीराम रैकबार, शिवम रॉय, भंता कुशवाहा, पन्ना कुशवाहा, राजा ,धनीराम , सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *