टीकमगढ़। आज स्थानीय नवीन भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिले की बैठक संपन्न हुई।

भाजयुमो मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना व भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजी अभय प्रताप सिंह यादव शामिल हुए, साथ ही जिला पदाधिकारी सहित 13 मंडलों के अध्यक्ष ,महामंत्री शामिल हुए। सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजयुमो में जिलाअध्यक्ष इंजी अभय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि आगामी 15 अगस्त को जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी, जिसमें टीकमगढ़ जिले के सभी 13 मंडलों के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे, यह बाइक रैली शहर के मुख्य चौराहों से निकलती हुई देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहेगी। साथ ही उन्होंने हर मंडल में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पेड़ मां के नाम लगाने की प्रत्येक युवा मोर्चा की कार्यकर्ता से अपील की, साथ ही आगामी रक्षाबंधन कार्यक्रम में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विभिन्न संस्थाओं में पहुंचकर बहनों से राखी बंधवायेंगें व उनकी रक्षा का देश हित में वचन देंगे । उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं व मंडल स्तर की बैठक भी आयोजित होगी। 15 अगस्त स्वतंत्रता का वह पर्व है जो हमें बहुत संघर्ष व कुर्बानी देकर देश को मिली हैं। भाजपा युवा मोर्चा का कार्यकर्ता विशाल बाइक रैली के माध्यम से देशभक्ति का संदेश युवाओं तक पहुंचाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर विशाल बाइक रैली के माध्यम से स्वतंत्रता का सच्चे मायनों में अर्थ व देश के वीरों की बलिदान की गाथा संदेश आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाएगी। उन्होंने सभी से इस अवसर पर अपने-अपने परिवार के साथ अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने की अपील की। बैठक में भाजयुमो महामंत्री आदित्य योगी व प्रशांत शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष प्रियंक चीकू यादव व अंकुश श्रोती, जिला मंत्री मुनेंद्र सेंगर व उत्कर्ष श्रीधर, जिला कार्यालय मंत्री जितेंद्र जैकी यादव, जिला मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अंकित तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष अनुपम हटैया, मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र लोधी, कपिल नामदेव, रामनरेश यादव, संदीप पटेरिया, कृष्णकांत तिवारी, अमर यादव, आकाश यादव, शैलेंद्र घोष, मुलायम यादव, हरिशंकर कुशवाहा, अशीष राय सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट