टीकमगढ़ । जिले के बल्देवगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत वर्म के खिरिक बार में हाल ही में पांच अनाथ बच्चियाँ प्रशासनिक और शासन की योजनाओं से वंचित पाई गईं। मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि इन बच्चियों के माता-पिता की दुखद मृत्यु के बाद, वे कठिनाई का सामना कर रही थीं और किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिल रही थी।इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए, पूर्व कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता श्री विवेक चतुर्वेदी ने तत्काल अधिकारियों से संपर्क किया और इन बच्चियों की मदद के लिए आज स्वयं अपने साथियों के साथ पहुंचकर उन्हें कपड़े, खाद्य सामग्री और सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने रिश्तेदारों व ग्राम वासियों से बात कर बच्चियों को छतरपुर स्थित बाल आश्रम देखभाल के लिए पहुंचाया जाएगा , उनकी पढ़ाई लिखाई का ध्यान दिया जाएगा,पंचायत सचिव व जनपद में बात कर उनके जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं , उन सब बच्चियों में बड़ी बच्ची की उम्र 11 वर्ष है।साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन बच्चियों को शीघ्र शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने की प्रक्रिया शुरू की जाए और उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाए।साथ ही, श्री चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि यदि प्रशासन को इन बच्चियों के लिए किसी अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता हो तो वे स्वयं तैयार हैं। उनका यह कदम सामुदायिक जिम्मेदारी और मानवता की मिसाल प्रस्तुत करता है।इस पहल के बाद, अधिकारियों ने तत्काल कदम उठाते हुए इन बच्चियों के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। यह घटना निश्चित ही समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाती है और यह दर्शाती है कि जब कोई जरूरतमंद होता है, तो जिम्मेदार नागरिक और प्रशासन मिलकर हर संभव मदद के लिए तत्पर रहते हैं।
मनीष सोनी की रिपोर्ट