वार्ड वासियों की समस्याओं के निदान के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे

टीकमगढ़। आज स्थानीय सर्किट हाउस में नगर पालिका के 17 सभी भाजपा पाषर्दो ने प्रदेश महामंत्री भाजपा व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत से मुलाकात की।भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी व प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष बनी सरोज राजपूत का पार्षदों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। भाजपा पार्षदों ने अपनी पीडा़ व्यक्त करते हुए बताया कि कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ रामस्वरूप पटेरिया अधिकारी की लापरवाही व उदासीनता के कारण शहर में सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था, सड़क व्यवस्था , प्रकाश व्यवस्था, नगर के विकास कार्य,शहर में पेयजल की सप्लाई व आम जनमानस की सुविधा दरकिनार कर शहर के खस्ता हालत बना दिए गए, वार्डों में हो रहे कामों पर नगर पालिका की ओर से स्वीकृति नहीं मिलती। पार्षदों की बैठक भी पिछले 7 महीनों से नहीं हुई है। भाजपा पार्षदों ने हरिशंकर खटीक व भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत के नेतृत्व में नए सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद जताई। प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने भाजपा पार्षदों की पीड़ा सुन व शहर के वार्डों में गंदगी देख कर आक्रोश व्यक्त किया, हरिशंकर खटीक ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की है जल्द ही सभी पार्षदों व शहर के वार्ड वासियों की समस्याओं से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे व विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाया जाएगा, साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से अवगत कराकर यहां चल रहे भ्रष्टाचार की जांच करवाई जाएगी जिसके कारण आज शहर की सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई है, सफाई व्यवस्था सिर्फ नाम की रह गई है,शहर में सड़कों में सिर्फ गढ्ढे दिखाई पड़ते है वह नगर की विकास दर शून्य हो गई है, भ्रष्टाचारियों व दोषियों को निलंबित किया जाएगा व उन कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने कहा कि नगर पालिका में चल रही अनियमितताओं व भाजपा पार्षदों की समस्याओं को संगठन में बातचीत के द्वारा जल्द ही निदान किया जाएगा व वह सभी के सहयोग के लिए हमेशा संगठन के साथ खड़ी है । भाजपा पार्षदों द्वारा दिए सम्मान के लिए हृदय से धन्यवाद आभार। इस दौरान मुख्य रूप से रोहित खटीक, रीतेश भदौरा, भाजपा नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे रानू, पार्षद मुन्ना लाल साहू,संजू झा,मोना जैन, पंकज प्रजापति, हरगोविंद, चंद्रभान प्रजापति,अज्जू गाड़े,हबीब राइन आदि भाजपा पार्षद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *