धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा धाम के रूद्राणी कला ग्राम एवं शोध संस्थान में 16 मार्च 2025 से पांच दिवसीय राम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है यह राम महोत्सव विगत तीन बर्षो से बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत कला एवं संस्कृति को संवर्धन करने के उद्देश्य से विभिन्न संस्कृत साहित्य एवं धार्मिक आयोजन करता आ रहा है जिसमें देश के प्रसिद्ध विद्वानों के साथ कला एवं संस्कृति से जुड़े कलाकारों के अलावा फ़िल्म जगत के प्रसिद्ध कलाकार शामिल होंगे आयोजन को लेकर रुद्राणी कला ग्राम के संस्थापक एवं प्रसिद्ध अभिनेता राजा बुंदेला ने कहा इस समारोह का उद्देश्य मानवता के समस्त आदर्शो के प्रतीक राम के व्यक्तित्व से मिले संस्कारों को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को सौंपने का एक प्रयास है जिससे कि आने वाली नई पीढ़ी जाने की इस तरह सत्य और निष्ठा के मार्ग पर चलते हुए एक आदर्श पुत्र, भाई, मित्र एवं आदर्श पति के दायित्यो को निभाते हुए भी महापुरुष बनने का मार्ग क्या है और आम जीवन शैली एवं व्यवहार में हम किस तरह राम को बसाकर एक आदर्श जीवन जी सकते हैं राम महोत्सव की सराहना स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी कर चुके है बेतवा किनारे राम महोत्सव का भव्य आयोजन में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय साधु संत राम राज्य में समाज की व्यवस्था पर प्रकाश डालेंगे कार्यक्रम में हिंदी फिल्मों के विख्यात अभिनेता अभिनेत्रियां नितीश भारद्वावाज, मनोज तिवारी एवं सुरेन्द्र पाल आदि शामिल होंगे केंद्रीय,उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के मंत्री गण एवं समाज सेवी भी सम्मिलित होंगे रामकथा के विद्वान भाग लेंगे राम राजा सरकार की नगरी रूद्राणी कला ग्राम ओरछा में पांच दिवसीय राम महोत्सव 16 मार्च से 20 मार्च का आयोजन किया जाएगा ओरछा धाम की महिमा न्यारी है राम संपूर्ण विश्व के राजा हैं ओरछा धाम से ही समस्त विश्व पर शासन करते हैं बुंदेलखंड में ओरछा धाम की भूमि विपदा को हरण करने वाली है ओरछा धाम का आध्यात्मिक और भारतीय संस्कृति में प्रमुख स्थान है । कष्ट की घड़ी में यह क्षेत्र जन जन का सहारा है प्राचीन धर्म ग्रंथो में इस क्षेत्र को विपदा का नाश करने वाला क्षेत्र माना गया है। राम महोत्सव भगवान राम के आदर्शों को जनता तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है इस राम महोत्सव में बुंदेलखंड के गिरवासी, बनवासी, आदिवासी, समाज के लोक संगीत, लोक नृत्य का प्रदर्शन राम कथा के साथ टापरा टाकीज में राम से संबंधित फ़िल्मों का प्रदर्शन एवं डॉक्यूमेंट्री,नाटक, रामलीला, यज्ञ आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे l रात्रि में सांस्कृतिक संध्या पर विश्व विख्यात रामलीला का मंचन होगा प्रातः काल में राम ज्ञान योग होगा, प्रति दिन हवन पूजन होगा,राम भजन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इस दौरान राम पर छायाचित्र प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिनमें प्रमुख है पद्म भूषण श्री चंद्र प्रकाश द्विवेदी( अभिनेता ,निर्देशक) , राजेंद्र गुप्ता ( अभिनेता) , यशपाल शर्मा ( अभिनेता व निर्देशक ) व अन्य इस अवसर पर शिवम चौहान सोनू (बुन्देली सेना)तेजभान सिंह बुंदेला आदि मौजूद रहे l
दिनेश वर्मा की रिपोर्ट