राज्य स्तरीय जिला क्रिकेट टीम के बच्चे बच्चियों का किया अनुविभागीय अधीकारी टीकमगढ़ ने मैडल पहनाकर किया सम्मान

आज जिले के अनुविभागीय SDM दुवारा प्रतिभावान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे टीकमगढ़ जिले के चयनित गर्ल्स और बॉयस क्रिकेट खिलाड़ियों को बताया की टीकमगढ़ जिले के प्रतिभा शाली बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने की बात कही साथ मे उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ मे बच्चों से परिचय प्राप्त किया और छोटे छोटे बच्चों का उत्साह बर्धन किया और टीकमगढ़ जिले और बुंदेलखंड मे नाम रोशन करने को कहा साथ मे मोबाइल, बाहर का खाना साथ मे अनुशासन हमारे जीबन की पहली सीड़ी होती हैं हमेशा बनाकर रहना हैं और लक्ष्य की प्राप्ति करनी हैं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिशन सचिव रोहित बेध्य ने बताया की टीकमगढ़ जिले के गाँव गाँव के बच्चों की प्रतिभाओ को खोज कर बच्चों को क्रिकेट खेल के क्षेत्र मे हर संभव मदत की जाएगी
साथ मे कोच विनय प्रताप सिंह का सम्मान एसडीएम कार्यालय मे SDM साहब दुवारा किया गया सम्मान,साथ मे कार्यक्रम आयोजको के दुवारा अनुविभागिय अधीकारी संजय दुवे सम्मान बेच लगाकर किया गया
राज्यस्तरीय undar 19 क्रिकेट मैं सलेक्शन होने पर आदरणीय एसडीएम सर जी ने कार्यालय बुलाकर सभी खिलाड़ियों का सम्मान पत्र एवं मेडल पहना कर सम्मान किया,साथ ही sdm सर ने सभी बच्चों को आगे खेलने रहने खाने पीने आदि के बारे में सभी बच्चों को गाइड किया,बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी आगे कभी खेल जीवन में बच्चों को कोई जरूरत पड़ती है तो आदरणीय की तरफ से हर
मुख्य रूप से रानू श्रीवास्तव, हरी सिंह, कुलदीप सिंह तोमर, वीर सिंह लोधी, ब्रजेश यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *