युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, टीकमगढ़ पुलिस के सहयोग से महिला के खोए ₹37,000 लौटाए

टीकमगढ़ जिले के परवेज खान निवासी कुमैदान मोहल्ला ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक महिला के खोए हुए ₹37,000 एवं एक मोबाइल वापस लौटाकर मानवता व नैतिकता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

🔸महिला द्वारा एक मोबाइल की राशि ₹37,000/- गलती से गिरा दी गई थी। उक्त राशि एक ईमानदार युवक को मिली, जिसने बिना कोई विलंब किए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम से संपर्क कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला को बुलाकर संबंधित राशि उन्हें ससम्मान वापिस की गई।

👉महिला ने युवक के प्रति आभार व्यक्त किया एवं टीकमगढ़ पुलिस प्रशासन की तत्परता की भी सराहना की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ने युवक के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देने वाले होते हैं और अन्य लोगों को भी ईमानदारी व नैतिकता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

🔸टीकमगढ़ पुलिस प्रशासन युवक के इस सराहनीय कार्य की सराहना करता है और आशा करता है कि समाज में ऐसे उदाहरण और भी देखने को मिलें।,

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *