आज दिनांक 24/10/2024 को कृषि महाविद्यालय एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, टीकमगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme) के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर के अस्पताल चौराहा पर यातायात पुलिस के साथ ट्रैफिक वॉर्डन के रूप में यातायात व्यवस्था में सेवाएँ प्रदान की गईं। यातायात थाना प्रभारी रक्षित निरीक्षक कैलाश कुमार पटेल द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को यातायात एवं सड़क-सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक जानकारी ,दिशा-निर्देश एवं यातायात कानूनों के संबंध में जानकारी दी तत्पश्चात् विद्यार्थियों को ट्रैफिक वॉर्डन ड्यूटी हेतु अस्पताल चौराहा पर तैनात किया गया। विद्यार्थियों द्वारा बड़े ही उत्साहपूर्वक यातायात व्यवस्था गतिविधि में भाग लिया गया। विद्यार्थियों को सड़क-सुरक्षा सम्बन्धित जागरुकता पंपलेट भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल,कृषि महाविद्यालय NSS कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉ० शीला रघुवंशी एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय NSS कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉ० मुकेश अहिरवार, डॉ० धनीराम अहिरवार, डॉ० मंजू कुशवाहा आदि प्राध्यापकगण, महाविद्यालयीन NSS छात्र-छात्राएँ एवं यातायात पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट