9 अगस्त 2024 को आर जी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन ड्यूटी महिला मेडिकल रेजिडेंट डॉक्टर के साथ अमानवीय व्यवहार कर उनकी नृशंस हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे चिकित्सा विभाग को गहरे दुख और भय में डाल दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर अब गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
इस हृदय विदारक घटना के विरोध में बड़ा गांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आज स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। उन्होंने स्वास्थ्य संस्थानों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की ताकि वे भयमुक्त माहौल में अपनी सेवाएं दे सकें।
विरोध स्वरूप, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर और मोमबत्ती जलाकर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।
मेडिकल रेजिडेंट डॉक्टर की हत्या के विरोध में बड़ा गांव स्वास्थ्य केंद्र में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन
