मुख्य अतिथि सरोज राजपूत ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया प्रतिभा सम्मान

टीकमगढ़। स्थानीय गार्डन में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया। अखिल भारतीय लोधी/लोधा/ लोध अधिकारी कर्मचारी संघ (आलोक) टीकमगढ़ द्वारा आयोजित यह जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया जिसमें 200 से अधिक मेधावी बच्चों को दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर जिले का नाम रोशन करने वाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत रही तथा मुख्य वक्ता के तौर पर जीएसटी कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक संघ जिलाध्यक्ष रामबगस लोधी ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व रानी अवंती बाई के छायाचित्र पर पुष्पांजलि से हुआ। कार्यक्रम में सभी प्रतिभावान मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमति सरोज राजपूत ने कहा कि आज हमारे समाज के छात्र एवं छात्राएं सभी परीक्षाओं में अव्वल आकर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भागीदारी निभा रही है, साथ ही बाकी समाज के छात्र- छात्राएं आगे आए, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान किए जाएं इसकी जिम्मेदारी हम सब समाज के लोगों को करनी होगी जिससे हमारे बच्चे देश ,समाज और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जन लखन राजपूत, राघवेंद्र राजपूत, पूरनलाल, सुशीला राजपूत, कृष्णकांत, भागचंद, रामसेवक, दुष्यंत, जितेंद्र, पुष्पेंद्र, बालाराम, अजय ,कोमल चंद्र, रामबगस, मनोहर, कालका, संतोष, दिनेश, रघुवीर सहित समाज जन आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *