मध्यप्रदेश शासन के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में, समस्त जिलों में खुले में मांस विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की कार्यवाही की जा रही है।
👉इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत खुले में मांस विक्रय की गतिविधियों की पहचान कर, स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
👉दिनांक 12/06/2025 को कोतवाली एवं देरी पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत खुले में संचालित अंडा, मांस एवं मछली बाजार को हटवाया गया एवं संबंधित व्यक्तियों को स्पष्ट निर्देश एवं चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों को न दोहराया जाए।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मनीष सोनी की रिपोर्ट