आज दिनांक 26 मई 2025 को टीकमगढ़ पुलिस लाइन परिसर स्थित खेल ग्राउंड में मान. केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ,पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई एवं कलेक्टर विवेक श्रोतीय द्वारा खिलाड़ियों के लिए शीतल पेयजल मशीन का शुभारंभ किया गया।
👉गर्मी के मौसम में खेल गतिविधियों में लगे खिलाड़ियों को शुद्ध एवं ठंडे पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह स्थाई व्यवस्था की गई है। पूर्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस ग्राउंड पर अस्थाई रूप से पेयजल की व्यवस्था की गई थी, जिसे अब पुलिस अधीक्षक के प्रयासों से स्थाई रूप प्रदान किया गया है।
👉टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘युवा जोड़ो अभियान’ के अंतर्गत युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा उन्हें श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
🔸इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, नगर पालिका सीएमओ ओ.पी. भदौरिया, एस.डी.ओ.पी. टीकमगढ़ राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रजीत यादव, सूबेदार उत्तम सिंह सहित अनेक पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, समर कैम्प के प्रशिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट