माननीय मुख्यमंत्री म.प्र.शासन ,पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थलों एवं धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित प्रयोग पर नियंत्रण हेतु टीकमगढ़ पुलिस की जा रही कार्यवाहियां

माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ,पुलिस महानिदेशक महोदय कैलाश मकवाना,पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा,पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशनुसार टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थानों पर अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है ।

🔺पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा सभी थाना प्रभारियों को धार्मिक एवं अन्य स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नियंत्रित एवं मानक स्तर पर करवाने हेतु निर्देशित किया गया है ।

🔺इसी तारतम्य में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक रवि भूषण पाठक द्वारा प्रमुख धर्मावलंबियों एवं डीजे संचालकों के साथ चर्चा की गई । जिसमें उन्हें धार्मिक स्थलों एवं जुलूसों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नियंत्रित रूप से एवं शासन की गाइड लाइन के अनुसार मानक स्तर पर करने की समझाइस दी गई ।

🔺टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निरंतर धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज़ एवं अन्य स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग को शासन की गाइडलाइन के अनुसार करने की समझाइस देते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

🔺 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर मानक स्तर से अधिक ध्वनि प्रदूषण होने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *