माननीय मुख्यमंत्री महोदय मोहन यादव,पुलिस महानिदेशक महोदय कैलाश मकवाना,पुलिस महानिरीक्षक महोदय प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
उपरोक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक महोदय मनोहर सिंह मडलोई के निर्देशन में जिला स्तर पर अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है ।
🔺पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जारी अवैध मादक पदार्थों के विक्रय एवं परिवहन अभियान के तारतम्य में अति.पु.अधी. सीताराम,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहनगढ़ उप निरीक्षक संदीप चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को दिनांक 07/04/25 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि थाना मोहनगढ़ अंतर्गत ग्राम खर बमहोरी में रेशु यादव पुत्र मुलायम यादव के घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण किया गया है उक्त सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जहाँ पर आरोपी रेशु यादव के पिता मुलायम यादव को पकड़ा गया एवं मौके से अवैध शराब कुल 380 पेटी मात्रा 3420 लीटर कीमती 1330000/- रुपए की बरामद कर आरोपियों पर थाना मोहनगढ़ में 34(2) आवकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
🔺आरोपी–
1.रेशु पुत्र मुलायम यादव (आरोपी घटना स्थल पर न मिलने से तलाश जारी)
2.मुलायम यादव निवासी ख़र बमहोरी थाना मोहनगढ़ (गिरफ्तार)
🔺जप्त मशरूका -कुल अवैध शराब 380 पेटी मात्रा 3420 लीटर कीमती करीबन ₹1330000/-की
🔺सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. संदीप चौधरी थाना प्रभारी मोहनगढ़ उप निरीक्षक राजवीर यादव चौकी प्रभारी बांध प्रधान आरक्षक तेज सिंह, कैलाश विश्वकर्मा, बालमुकुंद पाठक, आरक्षक अवनीश, रविंद्र, पुष्पराज, हितेश, सदन, प्रशांत, रामवीर, धीरज, नरेंद्र, झल्लू प्रसाद, लक्ष्मी, महिला आरक्षक नमिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मनीष सोनी की रिपोर्ट