माननीय केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के मुख्य आतिथ्य में,पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में ग्राम पठा में लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम पठा में ग्रामीणों हेतु आज दिनांक 11/04/2025 को एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्यतिथि माननीय केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक द्वारा किया गया उन्होंने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया एवं बताया कि ग्रामीणों की जनसेवा वास्तविक रूप से टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की जा रही है ।

🔺उपरोक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ग्राम पठा के आसपास क्षेत्र के लगभग 350 बुजुर्ग ,महिलाओं,युवाओं,बच्चों ने स्वास्थ्य लिया एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया ।

🔺पुलिस अधीक्षक द्वारा संबोधित करते हुए बताया कि टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निरंतर रूप से देश भक्ति जनसेवा के ध्येय वाक्य को विभिन्न कार्यवाहियों के माध्यम से चरितार्थ किया जा रहा है जिसमें पुलिस द्वारा आमजन को सुरक्षित रखने हेतु निरंतर की जा रही प्रभावी कार्यवाही,जनजागरूकता हेतु जिला स्तर पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान शामिल हैं इसी तारतम्य में आज ग्रामीणों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया ।

🔺स्वास्थ्य परीक्षण दल– उपरोक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सक टीम में सदस्य बीएमओ बड़ागांव डॉ रुचिका साहू,डॉक्टर विकास जैन,डॉ सचिन जैन,डॉ सोनल श्रीवास्तव, द्रोपती सोनकिया, इन्द्रेश समारी, जगतसिंह यादव, निकिता असाटी, कामिनी विश्वकर्मा, दिव्या यादव,कु वीनू खत्री, सृष्टि सोनी, प्रभा सोनी, ओमप्रकाश कड़ा,कंपाउंड अनुज दुबे शामिल हुए जिन्होंने अपना सहयोग प्रदान किया ।

🔻स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 350 ग्रामीणजन परीक्षण हेतु उपस्थित हुए जिन्होंने विभिन्न चिकित्सकीय परीक्षण कराए एवं चिकित्सा विशेषज्ञ से परामर्श प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ लिया ।

🔻शिविर में शामिल प्रमुख सदस्य
इस अवसर पर गणमान्य नागरिक विवेक चतुर्वेदी, रविंद्र श्रीवास्तव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *