प्रदेश अध्यक्ष आचार्य हरीराम शास्त्री के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में आज *3 जनवरी 2025* को *भारत की प्रथम महिला समाजसेविका माता सावित्री बाई फुले जन्म जयंती, टीकमगढ़ ज़िला इकाई* द्वारा वरिष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. पुरुषोत्तम प्रसाद नाहर (असिस्टेंट प्रोफेसर के मार्गदर्शन में एवं टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष *सोनू (वासु) गौहर* एवं ज़िला कार्यवाहक अध्यक्ष प्रभुदयाल उटमालिया के सहयोग से आयोजित की गई। जिसमें टीकमगढ़ जिला के वाल्मीकि समाज के युवा, बच्चे, माताएं, बहनें एवं वरिष्ठजनों ने बड़- चड़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री सुखनंदन झांझोट, प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य मा. मोहन लाल बाल्मीकि जी, भगवानदास चौहान, सुरेश कुमार चौहान, संभागीय महिला अध्यक्ष श्रीमती आराधना नाहर (पटवारी), संभागीय महिला उपाध्यक्ष राजबाई पथरौल , महिला विंग ज़िला अध्यक्ष कु. प्रियंका सिहोतिया , ज़िला महिला संयोजक पुष्पा चौहान, ज़िला संयोजक विक्रम गौहर, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य. सुरेंद्र उटमालिया, राजीव गौहर, नगर अध्यक्ष मा. साहिल वाल्मीकि, ज़िला संगठन मंत्री मा. नरेंद्र कुमार गौहर, ज़िला सचिव मा. गौरव उटमालिया, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य मा. सुरेंद्र शाह, ज़िला संचार मंत्री मा. अभिषेक गौहर, ज़िला लीगल सेल कु. अंजली गौहर, ज़िला लीगल सेल वर्षा गौहर जी, ज़िला महिला सचिव कु. शिखा चौहान, ज़िला लीगल सेल कु. दीक्षा चौहान, ज़िला महिला मीडिया प्रभारी कु. अल्का गौहर, कु. आकांक्षा गौहर एवं भारी संख्या में जन समूह, अन्य सदस्य/पदाधिकारी उपस्थित रहे। किसी के नाम छूट गए हों तो क्षमा करें🙏 *आप सभी सम्मानित समाजसेवी साथियों का हृदय की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार समाज सेवा में ऐसे ही अपना योगदान देते रहें 🙏🙏*
मनीष सोनी की रिपोर्ट