महिला सुरक्षा का प्रतिबिंब बना टीकमगढ़ पुलिस का “नीड, परी, भरोसा, सहारा,आसरा” अभियान

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम तथा एसडीओपी टीकमगढ़ एवं जतारा के मार्गदर्शन में, टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वतंत्रता के लिए “नीड, परी, भरोसा, सहारा,आसरा” अभियान अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

▫️इसी क्रम में विभिन्न थाना द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारियाँ प्रदान की गईं। कार्यक्रम में “गुड टच-बेड टच” की पहचान, महिला सशक्तिकरण की सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों – 1030, 1930, एवं 100 – की विस्तृत जानकारी दी गई।

🔸 इसके अतिरिक्त महिलाओं को यह भी अवगत कराया गया कि संकट की स्थिति में वे नजदीकी पुलिस थाना से संपर्क कर त्वरित सहायता प्राप्त कर सकती हैं। पुलिस द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया कि महिला सुरक्षा से जुड़ी यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और पुलिस सदैव महिला सुरक्षा,सम्मान एवं समानता हेतु तत्पर रहेगी।

टीकमगढ़ पुलिस का यह सराहनीय प्रयास समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *