मामला गरौठा तहसील के ग्राम पसोरा का है जहाँ पर एक महिला ने गरौठा कोतवाली मे प्राथना पत्र देते हुये बताया की मे अपने घर पर झाड़ू लगा रही थी तभी ग्राम के तीन दबंग युवक मेरे घर घुस आये और मेरे साथ छेड़खानी करने लगे जब मैने विरोध किया तो युवको द्वारा मेरे साथ मारपीट की गयी मेरे शोर मचाने पर मेरे ससुर मुझे बचाने आये तो दबंगो ने बुरी तरह मेरे ससुर के साथ मारपीट कर दी पुलिस ने महिला को कानूनी कार्यबाही का आस्वाशन दिया है महिला ने बताया उसमे एक युवक ग्राम के पूर्व प्रधान का पुत्र है बह दबंग किस्म का व्यक्ति है अब यह जांच का विषय है मामला क्या है