आज दिनांक 30.01.2025 को महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग जिला टीकमगढ के निर्देशन में संस्था श्रेया मानव कल्याण एवं ग्रामीण विकास समिति कारी जिला टीकमगढ द्वारा नगर कारी के स्वामी विवेकानंद ज्ञान मंदिर स्कूल में मद्य निषेध संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को शील्ड एवम मैडल पुरुष्कार से सम्मानित किया एवम मानव श्रंखला ,तथा रैली का आयोजन किया गया तत्पश्चात समिति पदाधिकारी अजय जैन ने समाज के युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों में बढ़ती नशा प्रवित्ति की रोकथाम के लिए नशा छोड़ने के लिये 25 व्यक्तियों को शपथ करवाकर संकल्प पत्र भरवाए जिसमे शराब,बीड़ी ,गुटखा, आदि छोड़ने की शपथ ली, इस अवसर स्कूल संचालक सुनील श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ तथा समिति पदाधिकारी ,गोरेलाल विश्वकर्मा एवं बृद्धाश्रम अधीक्षक कुलदीप विश्वकर्मा तेज सिंह , विन्द्रावन रैकबार, लल्लू घोष, भगवानदास रैकबार थानसिंह,शिवम राय, मगन कुशवाहा अजुद्दी आदिवासी,,संजू कुशवाहा , प्रभुदयाल वंशकार,कल्ला रैकवार, बलराम यादव मोहन कुशवाहा रतन यादव सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट