मध्य प्रदेश महावाल्मीकि पंचायत, तहसील बड़ागांव धसान इकाई

टीकमगढ़ जिला इकाई* के अंतर्गत आने बाली तहसील बड़ागांव धसान की बैठक आज रविवार, 12 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे रखी गई थी जो सभी की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें तहसील बड़ागांव धसान में आने वाले सभी गांव (वाल्मीकि समाज) के सभी सम्मानित साथियों की उपस्थिति बहुत ही सराहनीय रही। सभी ने बैठक में बड़ चढ़कर हिस्सा लिया है कि इस सामाजिक जागरूकता, एकता एवं संगठन विस्तार बैठक में आप सभी की उपस्थिति अति सराहनीय रही। बैठक वरिष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी मा. डॉ. पी.पी. नाहर (असिस्टेंट प्रोफेसर) के मार्गदर्शन में, टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष सोनू (वासु) गौहर के नेतृत्व में एवं बड़गांव धसान तहसील प्रभारी सुनील बाल्मीकि, बड़गांव तहसील अध्यक्ष दिनेश बाल्मीकि के सहयोग से संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य मोहन लाल बाल्मीकि, भगवान दास चौहान, सुरेश कुमार चौहान, महिला विंग संभागीय उपाध्यक्ष राज बाई पथरौलिया, ज़िला संयोजक विक्रम गौहर, ज़िला उपाध्यक्ष अनुज गौहर, ज़िला सचिव गौरव उटमालिया, महिला विंग ज़िला मीडिया प्रभारी अलका गौहर, महिला विंग ज़िला लीगल सेल दीक्षा चौहान जी एवं ज़िला कार्यकारिणी के सदस्य/ पदाधिकारीगण एवं बड़गांव धसान तहसील इकाई के पदाधिकारी/ सदस्य एवं भारी संख्या में युवा, बच्चे, माताएं, बहनें एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
आप सभी का हृदय से बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद ऐसे समाजसेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे।🙏🙏
जय भीम

✍️ डॉ. पी.पी. नाहर (असिस्टेंट प्रोफेसर)
वरिष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी
9098850292

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *