अबैध खनन को लेकर निरंतर सरकार की छवि धुमूल करने बालो के खिलाफ अब भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नेहील सिंघई ने मोर्चा खोल दिया उन्होने अबैध खनन को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौपा उन्होने कहा सरकार की छवि धुमूल नही होने देगे और राजस्व की चोरी करने बालो के खिलाफ निरंतर कार्यबाही करवाएंगे उन्होने कहा पुरे जिले मे अबैध खनन को पूरी तरफ रोका जायेगा जहाँ जहाँ भी अबैध खनन सूचना मिलेगी बहा हम कार्यबाही करवाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे उन्होने मीडिया के ऑफ कैमरे मे कहा अबैध खनन को बंद कराने के लिए हम सभी सीएम के पास मिलने जायेगे और अबैध खनन कर रहे अबैध करोबारियो पर कठोर कार्यबाही करायेगे, बही जिलाध्यक्ष मे बताया की करोड़ो रूपये मछलीकाँच घाट से कमाकर खनन कारोबारियो ने राजस्व को करोड़ो का चुना लगाया है बही खनन करोबारियों द्वारा पूरी नदी को खोद दिया गया सीमा से अधिक मे अबैध खनन किया गया है इसमे कही न कही खनन अधिकारियो की मिली भगत भी सामने आ रही है अगर इस घाट की जाँच कराई जाए तो खनन कारोबारियो के साथ साथ झाँसी के खनिज अधिकारियो भी इसमे फसते नजर आयेगे जिलाध्यक्ष के इस रवैये से अबैध खनन कारोबारीयो मे हड़कंप मच गया बही क्षेत्र की जानता जिलाध्यक्ष के इस फैसले की सराहना करती हुई नजर आ रही है जिलाध्यक्ष के इस फैसले से कई बड़े कारोबारियों को मिर्ची लगना तय है जो सरकार की आड़ मे अबैध खनन कर सरकार की छवि धुमूल करने मे लगे हुये है अब देखने बाली बात यह है जिलाध्यक्ष के इस रवैये से कुछ सफ़ेदफोस नेताओं के चेहरे मे कितनी मायूसी आती है
बही गरौठा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन पाठक ने कहा कि अबैध खनन उनके कार्य क्षेत्र मे कतई बर्दाश नही किया जायेगा हमारी टीम अबैध खनन कारोबारियों पर निरंतर कार्यबाही करवाती रहेगी अबैध खनन बाले सचेत हो जाए अगर कोई भी राजस्व की चोरी और सरकार की छवि धुमूल करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यबाही कराई जायेगी
इस मौके पर भाजपा के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद्र तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविन्द नारायण गुप्ता, अनुराग उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप तिवारी, देवेंद्र गौतम, आदि मौजूद रहे
मिलन सिंह परिहार की ब्यूरो रिपोर्ट झाँसी