थाना मोहनगढ़ के ग्राम अचर्रा स्थित मंदिर में हुई चोरी की घटना पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के कुशल एवं संवेदनशील नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहनगढ़ पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए भगवान के आभूषण बरामद किए गए। इस उल्लेखनीय कार्यवाही पर ग्राम अचर्रा के निवासियों एवं मंदिर प्रबंधन समिति ने पुलिस की सराहना करते हुए पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया।
👉दिनांक 26/06/2025 को ग्राम अचर्रा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम, थाना प्रभारी मोहनगढ़ निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया एवं उत्कृष्ट पुलिस कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया गया।
👉इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर घटित आपराधिक घटनाओं को अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए तत्काल संज्ञान में लिया जाता है। ऐसी घटनाओं में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया जाता है, जिसमें एसडीओपी एवं संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा समन्वित प्रयास कर त्वरित कार्रवाई की जाती है।
🔸पुलिस की इस तत्परता और प्रभावी कार्यशैली से मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में आमजन के बीच सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई है तथा पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना और अधिक प्रबल हुई है।
मनीष सोनी की रिपोर्ट