ग्राम पठा मे हमारे नवीन सदस्य राजेन्द्र प्रसाद भोड़ेले के क्रषि फार्म हाउस मे हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनुराग चंद्रवंशी जी के अभियान के तहत व प्रदेश अध्यक्ष निगरानी मंहत राम क्रष्ण दास मामुलिया व प्रदेश सचिव सतीश खरे के निर्देशन मे एक पेड़ मां के नाम पर 51 फलदार पौधों को रोपड़ किया गया
संगठन के अध्यक्ष राम बाबू साहू ने ब्रक्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा की ब्रक्ष का स्थान मानव जीवन में मां की तरह होता है मां के आंचल मे बालक सुरक्षित रहता है ठीक उसी तरह ब्रक्ष धरती मां की गोद मे सुरक्षित रहता है
कार्य क्रम में सुनीता अशोक खरे जिला महिला संरक्षण प्रमुख सचिव राकेश कुमार सोनी शैलेन्द्र सिंह यश नायक राम चरण सविता खरे अलका सुषमा रजनी नीलम ज्योति आदि संघ के सदस्य गण व ग्रामीण लोग उपस्थित रहे
कार्य क्रम का आभार जिला सचिव राकेश कुमार सोनी दुवारा किया गया ततपशचात सभी ने स्वलपाहार किया
मनीष सोनी की रिपोर्ट