भारतीय किसान संघ टीकमगढ़ जिले को जैविक जिला बनाने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है । इसी के अंतर्गत भारतीय किसान संघ ने 23 जुलाई को टीकमगढ़ जिला केंद्र से जैविक जागरण रैली की शुरुआत की थी जिसे लेकर अब जिले के सभी तहसीलों में भी ये जैविक जागरण रैली निकाल रहा है जिसकी शुरुआत आज दिगौड़ा/ मोहनगढ़ तहसील के 50 गांवों से आए किसानों के साथ ये जैविक जागरण रैली दिगौड़ा नगर की कृषि उपज मंडी से शुरु कर नगर भ्रमण कर किला पर समाप्त हुई जैविक रैली का उद्देश्य किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना और सभी नागरिकों को रसायनमुक्त भोजन देना है जिससे वर्तमान में जो कैंसर, ह्दय रोग, शुगर, कम उम्र मे बाल सफेद होना, घुटनों में दर्द जैसी कई बीमारियां हो रही है उनसे सभी नागरिकों को बचाया जा सके । भारतीय किसान संघ के प्रयास से हर रविवार को सर्किट हाउस के बगल में अस्पताल चौराहा टीकमगढ़ में ये जैविक हाट बाजार लगाया भी जाता है जिसकी शुरुआत 12 जनवरी को भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने तात्कालिक कलेक्टर अवधेश शर्मा जी के सहयोग से फीता काटकर की थी जबसे लगातार यह बाजार हर रविवार को लग रहा है। भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने कहा कि हम जिला केंद्र के बाद ये जैविक हाट बाजार जिले की सभी तहसील केंद्रों पर भी लगवाएंगे और अपने जिले के नागरिकों को बीमारियों से बचाएंगे। आगे चलकर भारतीय किसान संघ गांव गांव जाकर जन जागरण अभियान भी चलाएगा।
मनीष सोनी की रिपोर्ट