भारतीय किसान संघ टीकमगढ़ तहसील का दूसरा अभ्यास वर्ग सम्पन्न।

भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ की तहसील टीकमगढ़ का अभ्यास वर्ग बालाजी पब्लिक स्कूल कुण्डेश्वर में आहूत हुआ । अभ्यास वर्ग के माध्यम से भारतीय किसान संघ गांव गांव के किसानों को प्रशिक्षित किया। अभ्यास वर्ग के शुभारंभ में भगवान बलराम, भारत माता व दंतोपंत ठेंगड़ी का पूजन किया। इसके बाद प्रथम सत्र में जिला जैविक खेती प्रमुख रामगोपाल विश्वकर्मा ने दंतोपंत ठेंगड़े जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला, द्वितीय सत्र में जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने ग्राम समिति के कार्य किसानों को बताए, इसके बाद भोजन अवकाश और तृतीय सत्र में जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव ने संगठन की रीति- नीति से किसानों को अवगत कराया चतुर्थ सत्र में जिला कार्यकारिणी सदस्य राघवेन्द्र सिंह घोष ने भारतीय किसान संघ की कार्य पद्धति की जानकारी दी इसके पंचम सत्र में जिला कोषाध्यक्ष अवधेश गिरि गोस्वामी ने बताया कि अभ्यास वर्ग क्यों अनिवार्य है। अंत में समापन सत्र में तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती ने कहा कि इस अभ्यास वर्ग के माध्यम से भारतीय किसान संघ की तहसील टीकमगढ़ को बहुत लाभ होगा व हमारा संगठन विस्तार तेजी से होगा और सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का सफल संचालन तहसील मंत्री निर्देश अहिरवार द्वारा किया गया।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *