भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश के आव्हान पर प्रदेशव्यापी तहसील स्तरीय धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन टीकमगढ़ जिले की टीकमगढ़, जतारा, बल्देवगढ़, खरगापुर, मोहनगढ़ व पलेरा में संपन्न हुआ। भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने कहा कि भारतीय किसान संघ सदैव किसान हित के लिए कार्य करता आ रहा है इसी कड़ी में भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश के आव्हान पर जिला टीकमगढ़ ने किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन जिले की सभी तहसीलों में सौंपा इसमें मांग की मूंग, उड़द व मक्का की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए, जिले के हर गांव में 5-10 सीमांकन के प्रकरण लंबित पड़े है जिन्हे जून माह में ही शीघ्र कराया जाए।, सीमांकन व नामांतरण के प्रकरण में पटवारी या आर आई द्वारा अगर गलती की जाती है तो उसकी सजा किसान को न देकर पटवारी व आर आई पर ही कार्यवाही की जाए, टीकमगढ़ जिले का जैविक हाट बाजार प्रदेश का तीसरा हाट बाजार है जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार नही हो रहा। इनसे सम्बंधित विभागों का जैविक व प्राकृतिक खेती पर ध्यान न के बराबर है।, जिले में जैविक खेती के लिए जैविक खाद की व्यवस्था व रकवा बढ़ाने पर जोर दिया जाए व जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए, टीकमगढ जिले के प्रत्येक किसान के खेत तक सिचाई की उचित की व्यवस्था की जाए।, सभी खेतों तक जाने के लिए खेत सड़क योजना फिर लागू की जाए।, जिले में रोवर मशीन की संख्या बढ़ाई जाए।, पलेरा तहसील के ग्राम चरी में जो एकमात्र तालाब है जिसके गहरीकरण के लिए नाबार्ड द्वारा आर्थिक सहयोग किया जिस पर वन विभाग ने रोक लगा दी जिसे हटवाया जाए।, जिला प्रशासन द्वारा किसान प्रतिनिधियों व विभागों के साथ समन्वय बैठक नही होती जिसके कारण किसान हितैषी कार्य नही किए जाते है।, वन विभाग व राजस्व विभाग की भूमि का सही निर्धारण किया जाए जिससे किसानों को परेशान न होना पड़े।, जिले की जो विधुत केविल लाइनें टूटी हुई या नीचे लटक रही है जिनका बारिश के पूर्व सुधार कराया जाए।, महेंद्र सागर तालाब की नहर को लेकर सिचाई विभाग ध्यान क्यों नही दे रहा जबकि इस नहर से कुछ राजनैतिक लोग ही उपयोग कर रहे है, बान सुजारा बांध की पाइपलाइन जिन खेतों तक डाली गई है वहां पानी की सप्लाई भी की जाए। , कलेक्ट्रेट, तहसील कार्यालय के अंदर सीसी टीवी कैमरों से बाबूओं व कर्मचारियों के कार्यो की निगरानी की जाए।, पलेरा तहसील की मंडी से गेहूं उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है जिसमें टोल से 200 में पिक अप व 2000 में ट्रक भेजा जा रहा है व व्यापारियों द्वारा मंडी में खरीदी न कर मंडी के बाहर ही कम मूल्य पर खरीदी कर ली जाती है जिसके लिए पलेरा मंडी कर्मचारी दोषी है जिस पर तत्काल कार्यवाही की जाए।, कृषि विभाग व उधानिकी विभाग का किसान के साथ तालमेल न होने के कारण विभागीय योजनाओं से किसान लाभान्वित नही हो पाते।, तहसील से गौचर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जाए।, नगर पालिका टीकमगढ़ द्वारा गायत्री मंदिर से मुक्तिधाम तक रोड व नाली निर्माण हुआ था जहां नाली निर्माण सड़क के दोनों ओर कराया जाना तय था परंतु नाली का निर्माण सिर्फ एक तरफ होने के कारण रोड के दूसरे तरफ के किसानों के खेतों में पानी भर जाता है जिससे वे खरीफ की फसल नही कर पाते। अत: दूसरी तरफ भी नाली का निर्माण बारिश के पूर्व किया जाए। सभी तहसीलों के ज्ञापन इस प्रकार रहे जिसमें टीकमगढ तहसील का ज्ञापन तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती व जिला उपाध्यक्ष भगवत सिंह सोलंकी ने तहसीलदार अरविंद यादव को, तहसील मोहनगढ़ का ज्ञापन तहसील अध्यक्ष फूल सिंह घोष व तहसील मंत्री केशव कुशवाहा ने, जतारा तहसील का ज्ञापन तहसील अध्यक्ष जानकी प्रसाद अहिरवार व तहसील प्रचार प्रसार प्रमुख रामलाल घोष ने अनुविभागीयअधिकारी राजस्व संजय दुबे को, बल्देवगढ़ तहसील का ज्ञापन जिला सहमंत्री नीरज श्रीवास्तव व जिला कोषाध्यक्ष अवधेश गिरि ने तहसीलदार अवंतिका तिवारी को, खरगापुर तहसील का ज्ञापन तहसील अध्यक्ष बहादुर सिंह परमार और जिलाध्यक्ष शिवमोहन गिरि ने तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर को व पलेरा तहसील का ज्ञापन तहसील अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया व जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि के नेतृत्व में तहसीलदार कुलदीप सिंह को सौंपा गया। ज्ञापनों में जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष भागवत सिंह सोलंकी, जिला जैविक खेती प्रमुख संतोष राजपूत, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीपत सिंह भदौरिया, रामकिशन पाल, तहसील मंत्री जमुना प्रसाद यादव, टीकमगढ तहसील मंत्री निर्देश अहिरवार, दयाराम यादव, टीकमगढ़ तहसील प्रचार प्रसार प्रमुख राजपाल यादव तहसील उपाध्यक्ष बृजलाल अहिरवार जगदीश लोधी, राजू चौबे, धनूवा अहिरवार रामस्वरूप अहिरवार, प्रेम नारायण अहिरवार , जागेश्वर चौबे , महेंद्र यादव ,रविंद्र यादव, प्रकाश यादव, देशराज यादव, दयाली आदिवासी, अर्जुन अहिरवार, किशोरी रैकवार , पन्नालाल अहिरवार, चंद्र प्रकाश आदिवासी, कमल यादव, प्रकाश यादव राजन यादव , रामस्वरूप यादव, मलखान लोधी, लक्ष्मण यादव , प्रभा रैकवार, हरकू आदिवासी, भागवत साहू ,पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला हन्नु कुशवाहा, अमान सिंह बुंदेला भारी संख्या में पदाधिकारीगण व किसान मौजूद रहे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट