टीकमगढ़। आज स्थानीय प्रांगण में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा युवाओं को योगाभ्यास कराया गया, योग दिवस पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए, योग की अलग-अलग सभी ने क्रियाएं की। मुख्य रूप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष इंजी अभय प्रताप सिंह यादव उपस्थिति रहे, साथ भाजयुमो जिला महामंत्री आदित्य योगी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी, जिला कार्यालय मंत्री जितेंद्र जैकी यादव, नगर मंडल महामंत्री धर्मेंद्र परमार आदि भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इंजी अभय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा योग शिविर का आयोजन युवाओं के बीच करवाया जा रहा है, उन्हें योग के फायदे गिनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुसार सभी की निरोगी काया रहे इसके लिए सभी को योग के प्रति जागरूकता फैलें।
मनीष सोनी की रिपोर्ट