टीकमगढ़ शहर के वार्ड नं 3 निवासी
दीपक जैन तथा उसके परिजनों ने आज पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष आवेदन देकर मुहल्ले के दबंग आसाराम सेन और उसके परिवार के द्वारा लगातार गाली गलौज कर प्रताड़ित करने तथा पुलिस में झूठी शिकायत कर मामला दर्ज करवाने को लेकर जांच किए जाने को लेकर गुहार लगाई है
पीड़ित दीपक जैन ने आवेदन में उल्लेख किया है की बीते 25 नवंबर को वाहन हटाने को लेकर आसाराम सेन से विवाद हुआ था जिसमें उसकी गर्भवती पत्नी को चोट आई थी जिसकी शिकायत कोतवाली थाना में करने के उपरांत वह पत्नी का इलाज करवाने जिला अस्पताल ले गया 8 माह की गर्भवती पत्नी की गंभीर स्तिथि को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर ने पत्नी को वाहर ले जाने की सलाह दी तो वह पत्नी को लेकर झांसी इलाज हेतु ले गया जहां पत्नी को भर्ती कर लिया गया
समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी आसाराम के द्वारा उसके तथा उसके परिजनों के विरुद्ध झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गई है जिससे भयभीत होकर वह अपनी इलाजरत पत्नी को लेकर वापिस टीकमगढ़ आ गया और पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष उपस्थित होकर अपने तथा अपने परिजनों के विरुद्ध दर्ज झूठे प्रकरण की जांच किए जाने को लेकर गुहार लगाई है
पीड़ित दीपक जैन ने बताया कि दबंग आसाराम सेन को भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते आसाराम आए दिन मुहल्ले के सभ्य समाज के लोगों के साथ गाली गलौज करता रहता है
जब से वह टीकमगढ़ वापिस आया है आसाराम के परिवार के लोगों के द्वारा गाली गलौज कर धमकाया जा रहा है
पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ के द्वारा पूरे प्रकरण में जांच करवाने का आश्वासन दिया है
मनीष सोनी की रिपोर्ट