टीकमगढ़। आज टीकमगढ़ के स्थानीय भाजपा कार्यालय में भाजपा की महत्वपूर्ण समर्पण निधि की बैठक संपन्न हुई। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के आजीवन सहयोग निधि के तहत चल रहे समर्पण निधि कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी भाजपा रविंद्र सिंह चौहान व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ भाजपाई नेता आशुतोष भट्ट, पूरनचंद्र लोधी, अभिषेक खरे रानू, जनमेजय तिवारी, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, नरेश तिवारी , अंशुल व्यास आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रही भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि समर्पण निधि कार्यक्रम के तहत मंडल स्तरों पर अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं द्वारा टारगेट के अनुसार लक्ष्य प्राप्त किया जा रहा है, जिसमें बुडेरा मंडल में मंडल अध्यक्ष श्रीमती रामा रजक ने पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश गौतम व सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपना तय सीमा में टारगेट पूरा किया है जो सम्मान और बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि समय- समय पर कार्यकर्ताओं द्वारा आजीवन सहयोग निधि के द्वारा पार्टी के कामकाज सहयोग के लिए राशि प्रदान की जाती है, इस बार मंडल स्तर पर समर्पण निधि कार्यक्रम में युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया है, सभी इस बार अपने टारगेट अनुसार तय सीमा में मंडल स्तर पर अपना लक्ष्य प्राप्त कर रहे है। संगठन में कार्यकर्ता का अपना महत्व होता है,जो पार्टी की रीढ़ की हड्डी के रूप में समय – समय पर अपना बल देकर संगठन को सबल बनाते हुए शीर्ष पर पहुंचाता है, कार्यकर्ताओं के द्वारा ही प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की जनहित कारी योजनाए पहुंच पाती है, मेरे कार्यक्षेत्र में कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि है । भाजपा जिला प्रभारी रविंद्र सिंह चौहान ने कहा कि टीकमगढ़ जिले की कामकाजी बैठक में समर्पण निधि के तहत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा हुई जिसमें मंडल स्तर व जिला स्तर पर कामकाज चल रहा है जो सफलता पूर्वक पूर्ण होने की अंतिम रूप में हैं। जिला संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है जो बूथ स्तर पर जीत सुनिश्चित करता है उसका प्रत्येक कार्यकर्ता देवतुल्य के समान है जो अपनी इच्छा शक्ति- मेहनत के सफल परिणाम स्वरूप देशहित में योगदान देता है।
मनीष सोनी की रिपोर्ट