बूथ समिति के विस्तार के लिए मंडल कार्यशालाएं हुई संपन्न

टीकमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के 13 मंडलों पर मंडल कार्यशालाएं आयोजित की गईं। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी व प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि मंडल कार्यशालाओं में भाजपा जिला प्रभारी रविंद्र सिंह चौहान, भाजपा जिलाअध्यक्ष अमित नुना ,महामंत्री व सह चुनाव प्रभारी अश्विनी चढ़ार , अशोक गोयल व जिले से नियुक्त मंडल सहयोगी प्रभारी , नगर परिषद व जनपद अध्यक्ष, पार्षद, वरिष्ठ कार्यकर्ता, शक्ति केंद्र प्रभारी एवं बूथ समिति के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। भाजपा जिला महामंत्री अश्विनी चढ़ार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 12, 13 व 14 तारीखों में शक्ति केंद्र बैठक होनी है जिसमें शक्ति केंद्र प्रभारी वहां पहुंचेगा, बूथ समिति के लोगों से चर्चा कर एक कागजी फॉर्मेट पर प्रत्येक बूथ पर 11 लोगों की समिति बनाई जाएगी जिसमें बूथ अध्यक्ष, महामंत्री,बीएलए, सदस्य, ग्रुप एडमिन व प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम प्रभारी आदि बनाए जाएंगे । भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने कहा कि हमें बूथ समिति बनाने में सभी का सहयोग लेना है, सभी वर्गों के लोगों को सम्मिलित करना है, हमें इसे संगठन पर्व के रूप में सबकी आपसी सहमति के साथ मनाना है। भाजपा जिला प्रभारी रविंद्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रत्येक बूथ स्तर पर निर्धारित समय में बैठकों के साथ हमें बूथ समिति के बनाने का कार्य पूरा करना है। समाज के अच्छे लोगों को आगे लाना है व बूथ समिति में स्थान देना है। मंडल की अलग-अलग कार्यशालाओं में भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष भट्ट, पूरनचंद्र,अभिषेक खरे रानू, प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव, खरगापुर अध्यक्ष दीप्ति कोरी, पलेरा अध्यक्ष सुनील खटीक, प्रतेंद्र सिंधई, बलवीर जोशी, विकास यादव, जनमेजय तिवारी, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, छत्रपाल सिंह छोटू राजा, रोहित खटीक, रीतेश भदौरा,पवन जैन,किशन पटैरिया, मुकेश तिवारी,गनेश आदिवासी,रोहित वैसाखिया, सतेंद्र ठगन, नरेश तिवारी, प्रशांत खरे, रधुवीर राजपूत, प्रवीण नामदेव, राजेश नायक, पंकज प्रजापति, सूरज कड़ा,शक्ति सिंह राय, शिवचरण उटमालिया, अशोक मेडी राय, राजीव जैन वर्धमान, संजू झा , स्वप्निल तिवारी आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *