टीकमगढ़। आगामी 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन खजुराहो में तय हुआ है, प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। भाजपा भाजयुमो जिला पदाधिकारी मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपाई के 25 दिसंबर को जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन तय हुआ है, मुख्यमंत्री मोहन यादव का भी परियोजना के लाभांवित जिलों में दौरा होने वाला है ,निश्चित ही इसकी असल शुरुआत अटल बिहारी वाजपेई जी के कार्यकाल में हुई, 22 मार्च 2021 को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सरकार के हस्ताक्षर से संयुक्त परियोजना की नींव रखी गई, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र से दोधन बांध की शुरुआत से केन से बेतवा नदी तक नहर का निर्माण और उसमें आने वाला बुंदेलखंड की 41 लाख आबादी वाले लोगों को पेयजल की उपलब्धता तथा परियोजना से 10.62 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई से बुंदेलखंड के लोगों को बड़ी राहत देने वाली यह परियोजना साबित हो रही है। केंद्र सरकार की 44605 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली है परियोजना मध्य प्रदेश के 13 जिलों में मुख्यत टीकमगढ़, सागर , छतरपुर, विदिशा, दमोह ,दतिया को 1850 मीलियन क्यूबिक मीटर पानी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यतः ललितपुर ,झांसी ,बांदा व महोबा को 750 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी की उपलब्धता करवाएगी। टीकमगढ़ जिले के लगभग 131 ग्रामों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।यह नहर 261 किलोमीटर लंबी जिसमें 2 किलोमीटर सुरंग निर्मित होगी, साथ ही इस परियोजना में जल विद्युत से 103 मेगावाट व सौर ऊर्जा से 27 मेगावाट बिजली उत्पादन भी होगा। बाद के दिनों में हुए इस परियोजना के राष्ट्रीयकरण व भाजपा सरकार के सकारात्मक पहल से निश्चित ही बुंदेलखंड में जहां खेती -किसानी के लिए पर्याप्त जल न होने से उत्पादन व गुणवत्ता में कमी होती है वहां के किसानों को यह परियोजना वरदान साबित होगी और बुंदेलखंड में किसानों की आय बढ़ाने में स्वर्णिम अध्याय बनाएगी।
मनीष सोनी की रिपोर्ट