पूरे भारत वर्ष में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर महर्षि भगवान बाल्मीकि की जयंती मनाई जाती हैं,
टीकमगढ़ में भी प्रति वर्ष भगवान बाल्मीकि जी की जयंती का आयोजन किया जाता हैं ,
इस वर्ष भी बाल्मीकि युवा समिति के द्वारा बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में बड़े ही धूम धाम के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होकर बाइक रैली निकाली गई
भगवा ध्वज और हर हर वाल्मीकि के नारों से पूरा नगर गूंज उठा,
समिति के पदाधिकारी साहिल बाल्मीकि ने हमे बताया की प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी बड़े धूम धाम के साथ भगवान बाल्मीकि जी की जयंती का आयोजन किया जा रहा हैं,उन्होंने बताया की आज एक दिन पूर्व ही हमारी समिति के द्वारा बाइक रैली निकाली जा रही है इसके साथ ही कल सुबह से ही मंदिर में पूजन अर्चन सुरू हो जाएगा दोपहर में सोभा यात्रा सुरू होगी एवम देर शाम प्रसाद वितरण के पश्चात ही कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
रैली में प्रमुख रूप से सामिल कार्यकर्ता अनूप बाल्मीकि, प्रदुम चौहान,बंटी बाल्मीकि,कजरा,अनुभव ,लक्की, बासु,तरुण,मोंटी दर्पण,बंटी डागोर,ऋतिक करोसिया सहित सैकड़ों की संख्या में युवा समलित रहे।
बाल्मीकि युवा समिति के कार्यकर्ताओं ने नगर में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ निकाली बाइक रैली
